आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में ‘रक्तदान शिविर‘ का आयोजन
लखनऊ। बिजनौर-चद्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारम्भ संजय गॉधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस SGPGI के डा0 अतुल सोनकर ने समस्त छात्र-छात्राओं को रक्तदान का महत्व एवं इसके लाभ-हानि के विषयय जानकारी देकर किया।
उन्होने विद्यार्थियों के रक्तदान विषयक मिथक का वैज्ञानिक उत्तर देकर सभी को संतुष्ट किया तथा रक्तदान के लिए प्रेरित किया। संजय गॉधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस SGPGI से आयी मेडिकल टीम के संरक्षण में विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने इस शिविर में उत्साह के साथ भाग लिया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्धम श्री सशक्त सिंह एवं रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी ने रक्तदान कर किया। रक्तदान शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया।