आर्यकुल कालेज में चला स्वच्छता अभियान, ली स्वच्छता की शपथ
लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज के फार्मेसी, मैनेज़मेन्ट, एजुकेशन एवं जर्नालिज्म के छात्र-छात्राओं ने आज ‘हिन्दूस्तान की स्वच्छता मुहिम‘ को आगे बढ़ाते हुये स्वच्छता अभियान चलाया एवं स्वच्छता की शपथ ली। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी कक्षाओं और विद्यालय परिसर को साफ किया एवं इस अभियान को गांव-गांव, जन-जन तक पहुचाने का सन्देश दिया। महाविद्यालय के निदेशक सशक्त सिंह ने छात्रों को स्वच्छता के लाभ बताते हुये कहा कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध स्वास्थ्य से है, ‘स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत‘ का सपना साकार करने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर है जिसके लिये सभी लोगों को जागरूक करना होगा।
इस अवसर पर निदेशक के साथ-साथ रजिस्ट्रार एस. के. तिवारी, डीन राजीव जौहरी, एच. आर. प्रमुख नेहा वर्मा फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष आदित्य सिंह, एजुकेशन व मैनेज़मेन्ट विभाग की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल, सुभाष तिवारी, शिवभद्रा सिंह, प्रियंका तिवारी, डा0 शंशाक तिवारी, डा0 रविकान्त तिवारी, अब्दुल रब खान, डा0 नवनीत बत्रा, स्तुति वर्मा, डा0 अल्का, जिज्ञासा मिश्रा, धनेश प्रताप सिंह, प्रणव पाण्डेय आदि मौजूद रहे।