राष्ट्रीय

आशिकी’ वाले राहुल रॉय भाजपा में शामिल

नई दिल्ली : 1990 में आई फिल्म आशि‍की से धमाल मचाने वाले बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने शनिवार को बीजेपी के दिल्ली स्थि‍त दफ्तर में पार्टी का दामन थामा। पार्टी का हिस्सा बनने के बाद राहुल रॉय ने कहा कि इस पार्टी में शामिल होने की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वह देश के विकास के लिए विश्व स्तर पर जो काम कर रहे हैं, वह बेमिसाल है। राहुल रॉय ने कहा कि मैंने देश और देश के बाहर सफर किया है और मैं मोदी इफेक्ट को जानता हूं। 28 साल के फिल्मी करियर के बाद अब वह देश के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं और बीजेपी ने मुझे यह अवसर दिया है। अगर पार्टी मुझे कोई पद या सीट देती है तो मैं इसे ग्रहण करूंगा और बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। बीजेपी का हिस्सा बनने को लेकर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अवसरवादी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने एक्टिंग करि‍यर को जारी रखेंगे। बता दें राहुल रॉय साल 1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ से इंडस्ट्री में हिट हुए थे। जब उनसे पद्मावती विवाद को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा, एक दर्शक और एक एक्टर के तौर पर मैं अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करता हूं, लेकिन उसी तरह जि‍स देश से मैं आता हूं, मुझे उसके इतिहास का सम्मान भी करना होगा। उन्होंने कहा, मैं धमकियों का समर्थन नहीं करता, लेकिन इतिहास का सम्मान करना भी जरूरी है।

 

Related Articles

Back to top button