आश्रम पद्धति विद्यालय के दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही: रमापति
लखनऊ। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री एवं उन्नाव के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने शुक्रवार को दोपहर जय प्रकाश नारायण सर्वोदय इन्टर कालेज तहसील हसनगंज पहुंचे और फूड प्वाइजनिंग से नौ बच्चों के बीमार होने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उसे संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि उन्होंने इस घटना की जांच कराये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, समाज कल्याण को दिये हैं। श्री शास्त्री ने बताया कि इस घटना की जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी इसमें किसी प्रकार की शिथिलिता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्री शास्त्री ने बताया कि फूड प्लवाजनिंग की इस घटना से प्रभावित बच्चों छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनगंज में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनका परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया जा रहा है। फूड प्वाइजनिंग की इस घटना को ध्यान में रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एस0डी0एम0 हसनगंज एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी उन्नाव द्वारा इस विद्यालय की साफ-सफाई, खान-पान एवं बच्चों के रहने, कक्षों आदि की गहनता से परीक्षण निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय के अधीक्षक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए संस्तुति की है।
मथुरा व आगरा में विभागीय अधिकारियों के साथ आज करेंगे समीक्षा बैठक
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री शनिवार को दोपहर देा बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग मथुरा में विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेगें तत्पश्चात अपरान्ह चार बजे पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष समारोह मनाये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम में सम्मलित होगें इससे पूर्व वह लोक निर्माण के निरीक्षण भवन में जन प्रतिनिधियों से भेट वार्ता करेंगें। श्री शास्त्री रविवार को आगरा के सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से समाज कल्याण विभाग आगरा मण्डल की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगें तत्पश्चात अपरान्ह एक बजे से आगरा के सरस्वती विद्या मन्दिर कमला नगर में आयोजित पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी समारोह में सम्मलित होगे।