National News - राष्ट्रीयState News- राज्यउत्तर प्रदेश

आसाराम के आश्रम में गर्भपात कराने वाले डाँक्टर की तलाश शुरू

klअहमदाबाद (एजेंसी)।  गुजरात पुलिस नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम के आश्रम में बलात्कार का शिकार होने वाली लड़कियों का गर्भपात कराने वाले डाँक्टर की तलाश कर रही है। पुलिस ने आज यहां बताया कि सूरत की दो सगी बहनों द्वारा आसाराम और उसके बेटे नारायण साई के खिलाफ बलात्कार की शिकायत की जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि आसाराम की एक महिला सहयोगी बलात्कार पीड़िताओं के गर्भपात के इंतजाम करती थी। पुलिस उस डाँक्टर की तलाश कर रही है जो आश्रम में इस काम को अंजाम देता था। पुलिस ने बताया कि आसाराम के महिला आश्रम की प्रभारी ध्रुवबेन पीड़िताओं के गर्भपात में आसाराम की मदद करती थी। वह पहले घरेलू दवाओं से गर्भपात का प्रयास करती थी और इसमें सफल नहीं होने पर पीड़िता को डाँक्टर के पास ले जाती थी। पुलिस ध्रुवबेन से पूछताछ कर रही है जिससे इस दिशा में और सुराग मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि सूरत की दो सगी बहनों ने आसाराम और उसके बेटे पर आरोप लगाया कि वर्ष 2००2 से 2००4 के दौरान जब वे आसाराम के आश्रम में काम करती थी तो उसने और उसके बेटे ने उनके साथ बलात्कार किया था। उनका आरोप है कि इस काम में आसाराम एवं नारायण साई की मदद उसकी पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती ने की थी। सूरत की पुलिस ने नारायण साई के खिलाफ लुकआउट नोटिसजारी कर रखा है। हालांकि वह अब तक फरार है। नाबालिग लडकी के साथ दुराचार के मामले में आसाराम पहले ही जोधपुर जेल में बंद है और 14 अकटूबर को गुजरात पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।  

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button