पर्यटन

इंटरनेट, फोनकॉल्स और मैसेज से चाहिए कुछ दिनों की छुट्टी तो प्लान करें यहां

1_1461219502वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बढ़ते क्रेज ने जाने-अनजाने ट्रैवल के ट्रेन्ड को भी बढ़ाने का काम किया है। लेकिन वहीं कुछ लोग अपने वेकेशंस को फोन और नेट से दूर शांति से एन्जॉय करने में बिलीव करते हैं। आज ऐसी ही शांति और सुकून से भरी एडवेंचर्स जगहों के बारे में जानेंगे, जहां आपको कोई चाहकर भी परेशान नहीं कर सकता।
 
 
चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश
नॉर्थ ईस्ट की ये अलग सी जगह आजकल टूरिस्टों के नेट फ्री वेकेशन की लिस्ट में टॉप पर है। नेचुरल ब्यूटी से घिरी इस जगह में गर्मियों के दौरान बहुत सारे टूरिस्ट देखे जा सकते हैं। रोड ट्रिप का प्लान करके आप चांगलांग की खूबसूरती को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं।
घूमने के लिए यहां लेक नो रिर्टन, हेल पास(Hell’s Pass’s) जैसी कई सारी जगहें हैं।
 
जाने का सही समय- अप्रैल से अक्टूबर
 
कैसे पहुंचें
Air- डिब्रूगढ़, असम एयरपोर्ट से चांगलांग की दूरी महज 136 किमी है।
Rail- तिनसुकिया रेलवे स्टेशन यहां पहुचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है।
Road- डिब्रूगढ़ से 140 किमी, तिनसुकिया से 95 किमी और मार्गरिटा से 44 किमी का सफर तय करके यहां तक पहुंचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button