इंडियन ग्रां प्री : 40,000 के करीब टिकट बिके
ग्रेटर नोएडा (एजेंसी)। देश में होने वाले फॉर्मूला-1 रेस इंडियन ग्रां प्री के आयोजकों ने रेस के रविवार को होने वाले चरण में 65,000 दर्शकों के जुटने की उम्मीद जताई है। लेकिन ताजा आकड़ों के मुताबिक अब तक सिर्फ 40,000 टिकट ही बिक सके हैं। देश में 2011 में हुए पहले एफ-1 रेस के दौरान दर्शकों में उत्साह सर्वाधिक देखा गया था। पहले एफ-1 रेस को देखने 95,000 दर्शक आए थे। लेकिन अगले एफ-1 टूर्नामेंट में ही दर्शकों की संख्या में अचानक से कमी आ गई थी और सिर्फ 65,000 दर्शक ही बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर एकत्रित हुए थे। अगले वर्ष के लिए भारत से एफ-1 रेस के आयोजन को स्थगित करने के बाद भविष्य में इसके अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। इंडियन ग्रां प्री के मुख्य आयोजक जेपी स्पोट्र्स इंटरनेशनल लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया,‘हम पिछले वर्ष रेस देखने आए दर्शकों की संख्या तक पहुंचने के प्रति आश्वस्त हैं। रेस में अभी दो दिन शेष हैं और इस दौरान टिकटों की बिक्री में तेजी आएगी।’