लखनऊ: राजधानी में पर्यटन भवन में इंडो-पाक लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि सीएम अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच कारोबार होने से रिश्ते मजबूत होंगे और रोजगार के भी अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जैसे ही पर्यटन भवन के ऑडिटोरियम सीएम पहुंचे, वैसे ही बत्ती गुल हो गई। वहीं, अधिकारियों ने चालाकी दिखाते हुए पहले से ही इमरजेंसी लाइट को ऑन कर रखा था। इस प्रदर्शनी में पाकिस्तानी कपडे, आभूषण, जूती, काली-पोटरी कलाकृतिया खासकर कर दर्शकों को खूब भा रही है। इतना ही नहीं नॉन वेज खाने के शौकीनों के लिए भी बहुत कुछ है। जैसे मलाई टिक्का, रोस्टेड चिकन, बूँद खान स्पेशल बिहारी बोटी कबाब। जिन्हे चखने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे।