व्यापार
इंतजार हुआ खत्म, आज भारत में लॉन्च हो रहा है आईफोन-7
नई दिल्ली। भारत में ऐपल आईफोन के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने जा रही हैं। 7 सितंबर को सेन फ्रांसिस्को में लॉन्च हुए ऐपल के नए आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस आज यानि 7 अक्टूबर को रात 11 बजकर 59 मिनट से मिलने शुरू हो जाएंगे।
भारत में इनकी कीमत 60 से 92 हजार रुपये के बीच है। आईफोन-7 के 32 जीबी हैंडसेट की कीमत 60 हजार रुपये, 128 जीबी हैंडसेट की कीमत 70 हजार रुपये और 256 जीबी हैंडसेट की कीमत 80 हजार रुपये रखी गई है। वहीं आईफोन-7 प्लस का 32 जीबी हैंडसेट 72 हजार रुपये, 128 जीबी हैंडसेट 82 हजार रुपये और 256 जीबी हैंडसेट 92 हजार रुपये में मिलेगा।
खास बात ये है कि आईफोन को ज्यादा पतला बनाने के लिए इसमें ऑडियो जैक को हटा दिया गया है। एक खूबी ये भी है कि नए आईफोन लाइटनिंग कनेक्टर पर काम करेगा, जिसमें वायरलेस हेडफोन भी कनेक्ट किए जा सकेंगे।
शेप और साइज के हिसाब से तो आईफोन-7, पिछले आईफोन की ही तरह है, पर इसके डिजाइन और फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं। इस बार ये ब्लैक कलर में भी मिलेगा। ऐपल ने भारत में ऑनलाइन सेल के लिए सिर्फ फ्लिपकार्ट के साथ ही साझेदारी की है। 29 सितंबर से दोनों आईफोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं।