नई दिल्ली: केंद्र की एनडीए सरकार ने नेहरू-इंदिरा परिवार से जुड़ी एक और योजना का नाम बदलने की पूरी तैयारी कर ली है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इंदिरा आवास योजना का नाम बदलने जा रही है। गौर हो कि अभी गरीबों के लिए जो घर बनाए जाते हैं उस योजना का नाम इंदिरा आवास योजना है।
नई योजना में रसोईघर भी बड़ा होगा और मौजूदा क्षेत्र को 22 से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार पहले ही राजीव गांधी के नाम पर चल रही दो योजनओं का नाम बदल चुकी है। एक योजना का नाम सरदार पटेल के नाम पर तथा दूसरी योजना का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है।