फीचर्ड

इंदिरा गांधी को टक्कर देंगे पीएम मोदी, 24 सितंबर को करेंगे बड़ा ऐलान

30-indira-gandhi-narendra-modiनई दिल्ली। इंदिरा गांधी को टक्कर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है। दरअसल पीएम मोदी इंदिरा गांधी के वक्त के मशहूर स्लोगन ‘गरीबी हटाओ’ को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से नया स्लोगन ला सकते हैं। बताया जा रहा है कि नए नारे का ऐलान शनिवार (24 सितंबर) की रैली में किया जा सकता है। शनिवार को केरल में रैली होनी है। यह रैली बीजेपी के नेशनल काउंसिल की है। इसमें पार्टी के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि दीन दयाल उपाध्याय के नाम से जुड़ी योजना के तहत यह स्लोगन तैयार किया गया है।

बता दें कि गरीबी हटाओ का नारा इंदिरा गांधी ने 1971 में दिया था। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने इंदिरा जी के इस नारे को नहीं अपनाया और गरीबों पर कभी ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उसे ललकारते हुए कहा कि जिन्होंने पिछले 40-50 साल में गरीबों के खाते तक नहीं खोले और उनकी अहमियत नहीं समझी, वो उनसे हिसाब मांग रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button