International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

इजराइली बस्तियों को अनुचित मानता है अमेरिका : केरी

jjरामल्ला (एजेंसी)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि वाशिंगटन अधिकृत फिलिस्तीन में बसी इजराइली बस्तियों को गैर कानूनी मानता है। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास से बेथलेहम में मुलाकात करने के बाद केरी ने पत्रकारों से कहा  ‘‘मुझे अमेरिका का नजरिया रखने दें कि हम हमेशा से मानते आए हैं कि ये कानून के विरुद्ध हैं।’’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केरी के हवाले से कहा कि अब्बास के रवैये से पता चलता है कि वह ढील देने के और समाधान एवं शांति बहाली के लिए समझौते करने को तैयार हैं। केरी इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य पूर्व की यात्रा पर हैं। केरी की मध्यस्थता में यह शांति प्रक्रिया पूरे तीन वर्ष रुके रहने के बाद फिर से शुरू हुई है। केरी बुधवार को ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे और गुरुवार को जॉर्डन रवाना होंगे। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला  और उन्होंने इसके लिए इजराइल द्वारा वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम में नई यहूदी बस्तियां बसाने की लगातार घोषणा किए जाने को दोषी ठहराया।

Related Articles

Back to top button