अन्तर्राष्ट्रीय
इजरायल ने अंतर्राष्ट्रीय विमानों के लिए अतिरिक्त हवाई अड्डा खोला
जेरूसलम। गाजा से दागे गए रॉकेट तेल अवीव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पहुंच जाने और इससे बड़ी विमानन कंपनियों के दूरी बना लेने के बाद इजरायल दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा खोलने जा रहा है। इजरायल के परिवहन मंत्री हस्राएल कात्ज ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बेन गुरिओन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कात्ज ने कहा कि उन्होंने इजरायल हवाई अड्डा प्राधिकरण को दक्षिणी उवदा हवाई अड्डा अंतर्राष्ट्रीय विमानों के लिए तुरंत खोलने के लिए कहा है। उवदा उत्तरी इजरायल में ईलाट से 4० किलोमीटर उत्तर में स्थित है। कात्ज ने कहा कि उवदा हवाई अड्डा दोपहर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय विमानों को सूचित कर दिया गया है। उदवा से मुख्य रूप से घरेलू उड़ानें होती हैं लेकिन कुछ यूरोपीय विमान भी इसका इस्तेमाल करते हैं।