इटली के सुप्रीम कोर्ट ने कहा सिख नहीं रख सकते कृपाण
नई दिल्ली. इटली के सुप्रीम कोर्ट ने सिख समुदाय को लेकर फैसला कर सबको हैरत में डाल दिया है. कोर्ट ने कहा है कि पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले माइग्रेंट्स को लोकल वैल्यूज को समझना चाहिए क्योंकि उन्हें इसी सोसाइटी के बीच रहना है. बता दे कि इस बारे ने नॉदर्न इटली के गोइटो में रहने वाले एक सिख ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की, जिसमे उसने कहा था कि वह सिख धर्म से ताल्लुक रखता है और उसके मजहब में कृपाण रखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: रमजान में रोज़े रखने वालों को बनज़ीर भुट्टो की बेटी ने कहा बेतुका और पाखंड
जब इस बारे में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने इस अपील को ख़ारिज कर कहा है कि माइग्रेंट्स को इसी सोसायटी में सेटल होना है इसलिए उन्हें इटली के कानून के अनुसार पब्लिक प्लेस पर धारदार हथियार या गन रखने की इजाजत नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि हो सकता है ये आपके लिए जरूरी हो.
ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव का केस: जब पाकिस्तान के हाथ मिलाने पर भारत ने किया नमस्कार
सम्भव है कि जिस देश के आप हों, वहां इसकी कानूनन मंजूरी भी हो. किन्तु जिस देश में आप अभी है वहां इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती. हम ऐसे किसी काम पर इजाजत नहीं दे सकते जिससे लोगो को नुक्सान पहुंचने की संभावना हो.