स्पोर्ट्स
इटैलियन लीग : उदिनीज को हराकर रोमा शीर्ष पर कायम
रोम (एजेंसी)। एएस रोमा ने रविवार को खेले गए लीग मैच में उदिनीज को 1-० से हराकर इटैलियन लीग तालिका में शीर्ष क्रम बरकरार रखा है। एक अन्य मैच में एसी मिलान को पार्मा के हाथों 2-3 से हार मिली।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रोमा के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी माइकल ब्रैडले ने 82वें मिनट में विजयी गोल किया। इससे 16 मिनट पहले रोमा के खिलाड़ी मेकोन को लाल कार्ड दिखाया गया था।रोमा की इटैलियन लीग में लगातार नौवीं जीत है। कोच गियालोरोसी ने 2००5-०6 सत्र में युवेंटस द्वारा हासिल सबसे अधिक नौ जीत का फेबियो कापेलो के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। अन्य मैचों में युवेंतस ने जेनोआ को 2-० से हराया। युवेंतस के लिए अतुरो विडाल और कार्लोस तेवेज ने गोल किए लेकिन एसी मिलान को पार्मा के हाथों चौकाने वाली हार मिली। पार्मा की जीत के लिए एंटोनियो कासानो ने दो गोल किए।