इण्टरनेशनल इन्फार्मेटिक्स ओलम्पियाड में सीएमएस के पांच छात्रों को गोल्ड मैडल
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के पाँच मेधावी छात्रों देवदास (कक्षा-2), अथर्व मिश्रा (कक्षा-2), कृष्णा (कक्षा-4), गोकुल राज (कक्षा-7) एवं यामिनी मिश्रा (कक्षा-8) ने सिल्वर जोन फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इण्टरनेशनल इन्फार्मेटिक्स ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी शैक्षिक प्रतिभा एवं कम्प्यूटर ज्ञान के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों के ज्ञान-विज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।