अन्तर्राष्ट्रीय

इतना पसंद आया कि सेरेना ने खा लिया अपने कुत्ते का खाना

tennis_1463149197दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को अपने कुत्ते का खाना देखकर इतना मन ललचाया कि वह खुद को रोक नहीं सकीं और खा लिया। उन्होंने इटैलियन ओपन मुकाबले में उतरने से पहले उनके कुत्ते के लिए आए खाने को खा लिया जिससे वह बीमार भी पड़ गईं

रोम में हमवतन अमेरिका के क्रिस्टिना मैक्हेल को सीधे सेटों में हराने से पहले सेरेना ने अपने पालतू कुत्ते ‘चिप’ के खाने से एक चम्मच खा लिया। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा कि क्या बात है, मैं भी एक टुकड़ा चख लेती हूं और यह देखने में भी अच्छा लग रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “दो घंटे बाद मैं यह सोचकर टॉयलेट की तरफ भागी कि इसे बाहर निकाल दिया जाए। इसका टेस्ट बहुत बुरा था। इसका टेस्ट घर की सफाई करने वाले क्लीनर की तरह लग रहा था।”

एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने बताया कि उनके होटल में कुत्तों के लिए तैयार मेन्यू में एक सालमॉन मछली और चावल बतौर सैंपल भेजा गया था। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि उस खाने में उन लोगों ने क्या-क्या डाला था लेकिन चिप (कुत्ता) को काफी पसंद आया।”

 

Serena Williams' Snapchat story about eating her dog's food

Related Articles

Back to top button