इन्टरनेशनल डे आॅफ पिपुल्स विद डिसेबिलिटी मनाया
लखनऊ : संयुक्त राष्ट्र (यूएनओ) द्वारा घोषित 3 दिसम्बर हर वर्ष इन्टरनेशनल डे आॅफ पिपुल्स विद डिसेबिलिटी पूरे विश्व में मनाया जाता है। डिसेबिलिटी डे की पूर्व संध्या पर चेशर होम इण्डिया साउथ सिटी, लखनऊ में आज एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नेशनल एसोसिएशन फाॅर दाॅ ब्लाइन्ड यूपी स्टेट चैपटर, इण्डियन ब्लाइन्ड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन, सेन्ट फ्रासिंस (बधिर) स्कूल फाॅर डेफ के बच्चों ने हिस्सा लिया। दृष्टिबाधित बच्चों ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए पॉलिथीन का इस्तेमाल बन्द करने के लिये एक लघु नाटिका का मंचन किया। कई दृष्टिबाधित बच्चों ने सुन्दर गीत, भजन एवं कवितायें प्रस्तुत की एवं दिव्यांगता दिवस पर केक काटकर जश्न मनाया गया तथा सभी बच्चों ने गीत संगीत का आनन्द लिया। पैरा जूडो एसोसिएशन के मुनव्वर अंजार ने बताया कि बधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है तथा मेडल जीतने के साथ इनाम में अच्छी राशि प्राप्त की है। नैब की अमिता दूबे ने भी दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। चेशर होम के अध्यक्ष जनरल वी.एम. कालिया एवं सचिव सुधीर एस. हलवासिया ने सभी दिव्यांग बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं जुराबे भेंट की तथा दिव्यांगों के लिए भोज का आयोजन किया।