इन चीजों को करने से नहीं होगा आर्थिक नुकसान
कहते है की हमारे आस-पास और घर में मौजूद सभी चीजे किसी न किसी रुप में हम पर असर डालती है. आपने कई बार देखा होगा कि कभी कभी घर में कोई नयी चीज आने के बाद घर में एक के बाद एक खुशखबरी और उन्नति आने लगती है.इसी प्रकार कभी कभी आपने देखा होगा की अगर आप नए घर में प्रवेश करते है तो हमेशा कोई ना कोई परेशानी लगी ही रहती है. घर में सुख-शांति नहीं रहती. इसके अलावा आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है.वास्तुशास्त्र में ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताया गया है जिनको करने से नए मकान-फैक्ट्री व उद्योग के शुरुआत में सुख-शांति औऱ काम में उन्नति मिलती है.
ये भी पढ़ें: जानें 27 जून, 2017, मंगलवार ,को क्या कहते हैं आपके सितारे
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप नए मकान में शिफ्ट कर रहे है या नयी फैक्ट्री या बिजनेस की शुरुआत कर रहे है तो भूमि-पूजन करके नींव का मूहूर्त अवश्य करना चाहिए. इस पूजा ,में चांदी का सर्प बनाकर जमीन में जरूर डालना चाहिए. ऐसा माना गया है की जैसे शेषनाग के पूरी पृथ्वी का भार अपने सर पर लिए हुए है ठीक उसी प्रकार से इस भवन का भार शेषनाग की तरह सर्प के उपर रखा रहेगा. इससे मकान की नींव कभी नहीं टूटेगी और बनी रहेगी.