ज्ञान भंडार

इन बैंकों में निकली हैं नौकरियां, 19 मार्च तक करें आवेदन

चाहे प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी सेक्टर, हर कोई एक अच्छे पद पर काम करना चाहता है और सरकारी सेक्टर में तो काम करना हर किसी का सपना रहता है; अभी हाल ही में बैंकिंग और इंजीनियरिंग से जुडे लोगों के लिए वैकेंसी निकली है
इन बैंकों में निकली हैं नौकरियां, 19 मार्च तक करें आवेदन
 
मैनेजर व अन्य पदों पर नौकरी
आरबीआई में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए कुल 19 वैकेंसी निकली है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2017 हैं
शैक्षणिक योग्यता—मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
आयु सीमा—30 से 40 पदानुसार
आवेदन शुल्क—जनरल व ओबीसी के ​लिए 600 रुपए, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए 100 रुपए का शुल्क है
ऐसे करेें आवेदन—आॅनलाइन आवेदन के लिए www.rbi.org.in इस लिंक पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करे, आवेदन के बाद इसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें

बैंक में नौकरी करने का अवसर
सिंडिकेट बैंक में मैनेजर, चार्टर्ड अकाउंटेट और असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए 99 वैकेंसी निकली है, जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2017 है

शैक्षणिक योग्यता—पदों के अनुसार अलग—अलग निर्धारित
आयु सीमा—30 से 45 पदानुसार
आवेदन शुल्क—जनरल व ओबीसी के लिए 600 रुपए, एससी, एसटी और नि:शक्तजन के लिए 100 रुपए
यहां करे आवेदन: www.syndicatebank.in

असिस्टेंट इंजीनियर बनने का मौका
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर, डिप्टी ​​डिस्टिक्ट एटार्नी ग्रुप बी के लिए आवेनद मांगे है, अंतिम तिथि 29 मार्च 2017 है

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या परास्नातक
आयु सीमा:18 से 42 वर्ष
आवेदन शुल्क: सामान्य व ओबीसी 500 रुपए, एससी, एसटी, ईएसएम व महिला वर्ग के लिए 125 रुपए
यहां करें आवेदन: hpsc.gov.in

आॅ​िफस असिस्टेंट और अन्य पद रिक्त
रेस्टी फैकल्टी, आॅ​िफस असिस्टेंट और अटेडेंट पद के लिए बैं​क आॅफ इंडिया ने आवेदन मांगे है, जिसकी आखिरी तारीख 15 मार्च 2017 है

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या स्नातक, उम्मीदवार से पास कंम्यूटर की बेसिक जानकारी भी होना आवश्यक है
आयु सीमा: बैंक आॅफ इंडिया के नियमानुसार इसका निर्धारिण होगा
ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार www.bankofindia.co.in इस वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड करके निर्धारित पते पर भेज दें

आवेदन का पता: धनबाद आंचलिक कार्यालय, दित्तीय तल्ला, एसआर मैंशन, शास्त्री नगर, धनबाद, झारखंड, पिन 826001

 
 

Related Articles

Back to top button