इन राशियों की नवम्बर के महीने में पूरी हो जाती है हर इच्छा, बन जाते है सभी काम…
हम आपको उन राशियों के बारे में बताने वाले है जिनको नवम्बर का महीना बहुत ही पसंद होता है,क्योकि इन राशियों के लिए यह माह बहुत ही लाभ दायक होता है इस माह में इनको कई बड़ी खुशखबरी मिलती है साथ ही इनकी किस्मत इसी माह में चमकती है और साल के सबसे अच्छे समय की शुरुआत होती है ज्योतिष के जानकारों की माने तो इन राशियों के जीवन में इस माह के दौरान निम्न बदलाव देखे जाते है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है !कुम्भ, तुला- धन लाभ का योग है, व्यापार करने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा समय है। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे,अपने कारोबार में जबरदस्त मुनाफा होगा,तनाव से मुक्ति के लिए किसी मनोरंजन या कार्यक्रम में आप शामिल हो सकते हैं, आज आप अकेलापन महसूस करेंगे- और यह अकेलापन आपको समझदारी भरे फ़ैसेले लेने से रोकेगा, ध्यान सबसे अच्छी मानसिक दवा है जो आपके प्रदर्शन को आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा सकती है,आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वाद विवाद का सामना करना पड़ सकता है !
सिंह, मेष- आपका व्यवसाय बहुत ही अच्छा रहेगा,आपको दोनों क्षेत्रो को आपस में तोलना होगा ताकि आप सही करियर का निर्णय ले सके,विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम रहेगा, व्यापारी वर्ग को कामकाज में सफलता के नए रास्ते खुलते दिखाई देंगे,आपके ससुराल से बहुत सहायता मिलेगी,आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा पर आप पूरी तरह से अपना कार्य क्षेत्र को न बदले,पति-पत्नी में संबंध अच्छे होंगे,इस समय इस राशि के जातक किसी को उधार ना दें और सेहत का ख्याल रखें अन्यथा सेहत बिगड़ सकती है !
वृषभ, वृश्चिक- आपके सितारे बुलंद रहे,संतान के दायित्व की पूर्ति होगी,आप की सुख सुविधाओं में समय कम होगा और आप इस समय का आनंद भी उठा पाएंगे,आपको नयी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है जो की आपके क्षेत्र से अलग होगा,आर्थिक पक्ष काफी मजबूत होगा,आपकी जीवनशैली में बदलाव आएगा और नौकरी के मामले में कोई खुशखबरी मिल सकती है,रुका हुआ धन आपको जल्दी ही प्राप्त हो सकता,कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है और धार्मिक आयोजन में शामिल भी आप हो सकते हैं ,परिवार में सुख शांति रहेगी !