अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में हमले 11 की मौत

irqबगदाद । इराक में गुरुवार को हुए अलग-अलग हिंसात्मक हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि इराकी की राजधानी बगदाद के प>िमी हिस्से में स्थित इस्कान जिले में एक सेना अधिकारी की कार पर हुए बम हमले में सेनाधिकारी की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्र ने बताया कि बगदाद के उत्तरी जिले अधामिया में मगरिब मार्ग पर एक कार पर हुए बम हमले में एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई। बगदाद के प>िमी जिले गजालिया में सड़क किनारे बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। राजधानी से लगभग 3० किलोमीटर की दूरी पर स्थित मदैन में सड़क किनारे बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। बगदाद के पश्चिम में लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अबू गरीब इलाके में बंदूकधारियों ने जांच चौकी पर हमला कर दिया जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। इराक के सलाहुदीन प्रांत की राजधानी तिकरिट के पास एक गांव में बंदूकधारियों ने सरकार समर्थित साहवा समूह के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। इसी प्रांत के शिरकत शहर में बंदूकधारियों द्वार अपहृत एक सैनिक का शव मिला। पूर्वी प्रांत दियाला की राजधानी बकूबा के पास सेना ने चौकी पर हमले का प्रयास कर रहे बंदूकधारी को मार गिराया। बगदाद से 1०० किलोमीटर की दूरी पर स्थित मकदादिया के पास बंदूकधारियों ने एक वाहन पर हमला कर दिया जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। बकूबा से 7० किलोमीटर की दूरी पर स्थित जालावला शहर में दो कारों पर हुए बम हमलों में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button