अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में हुए हमलों में 24 मरे

ir9बगदाद। इराक में मंगलवार हो हुए कई हमलों में कम से कम 24 व्यक्ति मारे गए और 55 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मंगलवार को पश्चिमी बगदाद के गजालिया इलाके के एक बाजार में हुए कार बम विस्फोट में छह व्यक्तियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। सूत्र ने बताया बगदाद के उत्तर में लगभग 3० किलोमीटर दूर स्थित तारमिया की पुलिस जांच चौकी पर बंदूकधारियों के हमले में तीन इराकी पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। बगदाद से लगभग 25० किलोमीटर दूर किरकुक में हुए तीन कार बम विस्फोटों में 13 व्यक्ति घायल हो गए। इससे पहले दिन में बगदाद और पूर्वी प्रांत दियाला में हुए अलग-अलग हमलों में 15 व्यक्ति मारे गए और 29 घायल हो गए। राजधानी के पूर्वी हिस्से में सद्र शहर के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुए एक कार बम विस्फोट में चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 1० अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्र ने बताया कि दक्षिणी बगदाद के अल वाहदा जिले में संयुक्त जांच चौकी पर हुए बम हमले में दो पुलिस कर्मियों और साहवा अर्धसैनिक समूह के एक सदस्य की मौत हो गई और पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। प>िमी बगदाद के यारमौक जिले की कहतान चौक पर न्यायाधीश मुतार हुसैन और उनके चालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। उत्तरी बगदाद के कधमिया जिले के अल मोहीत में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में नौ व्यक्ति घायल हो गए। दियाला प्रांत की राजधानी बकूबा के पास खालिस में बंदूकधारियों द्वारा दो घरों पर किए गए हमलों में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बकूबा से 1० किलोमीटर दूर बुहुर्ज में पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला जिसे सिर और सीने में गोली मारी गई थी। बकूबा के उत्तर 6० किलोमीटर दूर स्थित उधीम में सड़क किनारे बम विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button