इलाहाबादः बड़े हनुमान मंदिर में भगदड़, कई घायल
इलाहाबाद। हनुमान जयंती पर शनिवार रात संगम स्थित हनुमान मंदिर में भगदड़ मच गई। इस में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को पुलिस ने आननफानन में बेली अस्पताल में भर्ती कराया। दो की हालत नाजुक देख उन्हें प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया। हादसे का कारण आरती के बाद श्रद्धालुओं में मची दर्शन की होड़ और पुलिस के व्यापक इंतजाम का न होना बताया जा रहा है। शनिवार को हनुमान जयंती के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता बड़े हनुमान मंदिर में लगा था। रात तकरीबन नौ बजे चंद्र ग्रहण के बाद मंदिर के कपाट बंद कर बजरंगबली का शृंगार हुआ और आरती की गई। इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास सैकड़ों की भीड़ जुट चुकी थी। आरती के बाद जैसे ही कपाट खुला श्रद्धालुओं में दर्शन की होड़ मच गई। इसी बीच कुछ युवा श्रद्धालु भीड़ को धक्का देते हुए आगे बढ़े तो ठसाठस भरे मंदिर में अफरातफरी मच गई। शोर-शराबा होने लगा। इसी बीच कुछ वीआईपी को निकलने वाले रास्ते से मंदिर में प्रवेश दिया गया तो हालात बिगड़ गए। लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए मंदिर से बाहर की तरफ भागे। इसमें दर्जनभर लोग दबकर घायल हो गए। मंदिर में मची चीख-पुकार से कई लोग दहशत में बेहोश हो गए।
हादसे में पटना से आईं एक्साइज इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रसाद की पत्नी रिशु देवी (40), दरियाबाद के अरविंद श्रीवास्तव (58), तिलकनगर अल्लापुर के मारुतिनंदन त्रिपाठी (17), अतरसुइया की अंशिका (7), तुलारामबाग की ललिता देवी (38) इनका बेटा साहिल (12), दारागंज के सत्य नारायण यादव (28), राजेश पांडेय (37) आदि घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही एसपी सिटी राजेश यादव कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ मंदिर पहुंचे। सीएमओ पद्माकर सिंह भी चार एम्बुलेंस के साथ मंदिर पहुंचे। आननफानन में घायलों को बेली भेजा गया। यहां आधा दर्जन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, अरविंद श्रीवास्तव, मारुतिनंदन को प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया है। देररात रिशु देवी व अन्य को बेली से छुट्टी दे दी गई। डीएम भवनाथ सिंह ने भी मंदिर पहुंच हालात का जायजा लिया।