उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

इलाहाबाद में राम नाइक ने किया डिस्टेंस एजुकेशन वर्कशॉप का शुभारंभ

ramnaik_allahabadइलाहाबाद। यूपी के राज्यपाल राम नाइक सोमवार को इलाहाबाद पहुंचे। इस दौरान वह राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने डिस्टेंस एजुकेशन के एक वर्कशॉप का शुभारंभ किया। साथ ही यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह प्रांगण का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर कई प्रोफेसर और अधिकारी भी मौजूद रहे। शिलान्यास के बाद राम नाइक ने कहा कि राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी डिस्टेंस लर्निंग के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है। यहां डिस्टेंस एजुकेशन पर वर्कशॉप से छात्रों को काफी लाभ होगा। कार्यक्रम के शुभारंभ से राज्यपाल ने पौधारोपण भी किया। साथ ही उन्होंने दूसरों को पेड़ बचाने और पौधा लगाने की नसीहत भी दी। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने कुलगीत पेश किया। वर्कशॉप में कई विभागों के छात्र-छात्राएं और प्रोफेसर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button