राष्ट्रीय

इवांका ट्रंप पहुंची भारत, जीईसी में होंगी शामिल

हैदराबाद : आठवें ग्लोबल आंत्रप्रन्योरशिप समिट (जीईसी) में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप मंगलवार की सुबह भारत पहुंची। समिट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इवांका ट्रम्प (36) इस समिट में अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई कर रही हैं। वे ‘वुमन आंत्रप्रेन्योरियल लीडरशिप’ विषय पर अपना भाषण देंगी। प्लेनेरी सेशन से पहले उनकी मोदी से आधे घंटे की मुलाकात होगी। यह समिट सात वजहों से चर्चा में है।

हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में होने वाले इस सम्मेलन में 150 देशों के 1,500 उभरते हुए उद्यमी, निवेशक और निवेश के लिए उपयुक्‍त इको-सिस्‍टम के समर्थक हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन को अमेरिकी विदेश विभाग व अमेरिका की अन्य एजेंसियां भारत के नीति आयोग के साथ मिलकर आयोजित कर रही हैं। सम्मेलन मुख्य रूप से चार उच्च ग्रोथ वाले उद्योगों – स्वास्थ्य व जीवन विज्ञान, डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रौद्योगिकी, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा और मीडिया व मनोरंजन पर केंद्रित होगा। प्रतिनिधिमंडल में भारत और अमेरिका दोनों के करीब 400-400 और बाकी अन्य देशों के करीब 700 प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

 

Related Articles

Back to top button