जीवनशैली

इसलिए भी टूट जाती है कुछ लोगों की शादी, कारण जान के हो जायेंगे हैरान

relationship_1470721724पति-पत्नी हो या प्रेमी-प्रेमिका, जितना होगा उम्र में गैप उतना ही चलेगा रिश्ता। जी हां! हालिया शोध बताता है कि ब्रेकअप होने या फिर शादी टूटने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं जिसमें से एक है जोड़े के बीच उम्र का फर्क।

आम जनता पर हुए शोध में कई तरह की बातें सामने आई। शोध में पाया कि जितना ज्यादा दोनों की उम्र में फर्क होगा उतना ही कम रिश्ता चलने के चांस है। बहुत ज्यादा उम्र में फर्क ब्रेकअप या तलाक का कारण बन सकता है।

आम जनता पर हुए शोध में कई तरह की बातें सामने आई। शोध में पाया कि जितना ज्यादा दोनों की उम्र में फर्क होगा उतना ही कम रिश्ता चलने के चांस है। बहुत ज्यादा उम्र में फर्क ब्रेकअप या तलाक का कारण बन सकता है।

अगर 5 साल का गैप है तो 18 प्रतिशत तक चांसेस हैं कि रिश्ता टूट जाएगा।10 साल के अतंर में 39 प्रतिशत तक और 20 साल का अंतर होने पर 95 फीसदी तक रिश्ता खत्म होने का अनुमान लगाया गया है।

तो सवाल ये है कि आइडियल गैप क्या होना चाहिए। शोध कहता है कि किसी भी जोड़े के बीच अगर एक साल का अंतर हो तो वो लंबे समय तक चलेगा।
तो सवाल ये है कि आइडियल गैप क्या होना चाहिए। शोध कहता है कि किसी भी जोड़े के बीच अगर एक साल का अंतर हो तो वो लंबे समय तक चलेगा।
 
साथ ही शोध में और भी बातों पर गौर किया गया जो रिश्ते पर असर डालती हैं जिसमें बच्चे का जन्म भी एक जरुरी पहलू है।

 
अगर शादी से पहले बच्चा होता है तो 59 प्रतिशत चांसेस हैं कि डिवोर्स हो जाएगा। वहीं शादी के बाद बच्चे होने से तलाक के चांसेस 76 प्रतिशत तक कम हो जाते हैं
ये भी सामने आया है कि पति-पत्नी की क्वालीफिकेशन यानि पढ़ाई-लिखाई में जितना अंतर होगा झगड़े और तलाक की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा होगी।
 

 

  
 

Related Articles

Back to top button