जीवनशैली
इसलिए भी टूट जाती है कुछ लोगों की शादी, कारण जान के हो जायेंगे हैरान
तो सवाल ये है कि आइडियल गैप क्या होना चाहिए। शोध कहता है कि किसी भी जोड़े के बीच अगर एक साल का अंतर हो तो वो लंबे समय तक चलेगा।
तो सवाल ये है कि आइडियल गैप क्या होना चाहिए। शोध कहता है कि किसी भी जोड़े के बीच अगर एक साल का अंतर हो तो वो लंबे समय तक चलेगा।
साथ ही शोध में और भी बातों पर गौर किया गया जो रिश्ते पर असर डालती हैं जिसमें बच्चे का जन्म भी एक जरुरी पहलू है।
अगर शादी से पहले बच्चा होता है तो 59 प्रतिशत चांसेस हैं कि डिवोर्स हो जाएगा। वहीं शादी के बाद बच्चे होने से तलाक के चांसेस 76 प्रतिशत तक कम हो जाते हैं
ये भी सामने आया है कि पति-पत्नी की क्वालीफिकेशन यानि पढ़ाई-लिखाई में जितना अंतर होगा झगड़े और तलाक की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा होगी।