इस्पात सुरक्षा शुल्क से घरेलू कंपनियों का बढ़ेगा मुनाफा: मूडीज
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
नई दिल्ली: मूडीज ने आज कहा कि कुछ किस्म के इस्पात आयात पर 20 प्रतिशत सुरक्षा शुल्क लगाना घरेलू उत्पादकों के लिए साख अनुकूल है और इससे उनका मुनाफा बढ़ेगा। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने एक रपट में कहा ‘‘देश में आयातित कुछ किस्म के हॉट रोल्ड कॉयल इस्पात पर सुरक्षा शुल्क भारतीय इस्पात उत्पादकों के लिए साख अनुकूल है क्योंकि इस शुल्क से घरेलू इस्पात के मूल्य को मदद मिलेगी और उत्पादकों का मुनाफा बढ़ेगा।’’ एजेंसी ने कहा ‘‘भारत में हम जिन कंपनियों – टाटा स्टील (बीए1 स्थिर) और जेएसडब्ल्यू स्टील (बीए1 स्थिर) का साख निर्धारण करते हैं, उनके लिए ये सुरक्षा शुल्क साख अनुकूल हैं क्योंकि इससे उन पर सस्ते आयात से पडऩे वाला दबाव कम होगा।’’ मूडीज ने कहा ‘‘सुरक्षा शुल्क और रपए में नरमी से घरेलू मूल्य पर असर तथा मांग एवं आपूर्ति के समीकरण को स्थिर करने में मदद मिलेगी।’’