अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग
इस्लामिक देशों के सामने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को घेरा, चिढ़े पाक ने किया बायकॉट
नई दिल्ली : यूएई की राजधानी अबु धाबी में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज यानी ओआईसी को संबोधित किया है। यह पहला मौका है जब भारत को इस कार्यक्रम के लिए बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आमंत्रित किया गया। सुषमा ने यहां पर न सिर्फ आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया बल्कि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि भारत की लड़ाई किसी देश के साथ नहीं। सुषमा ने मुसलमान देशों को बता दिया कि भारत की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ है।