‘इस्लाम विरोधी’ ट्वीट पर नौकरी से निकाला गया भारतीय मूल का शेफ
नयी दिल्ली. दुबई की एक होटल ने भारतीय मूल के मशहूर शेफ अतुल कोचर को उनके इस्लाम विरोधी ट्वीट के चलते नौकरी से निकाल दिया है. वह जेडब्ल्यू मेरियट मार्किस होटल के रंग महल इंडिया नाम के रेस्तरां को संभालते थे. गल्फ न्यूज ने होटल के जनरल मैनेजर बिल कीफर के हवाले से छापा है कि कोचर के हालिया बयान के बाद उनकी सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया गया है. उनका एग्रीमेंट समाप्त होने के साथ ही उनका रेस्तरां से कोई संबंध नहीं है.
कोचर ने प्रियंका चोपड़ा के शो ‘क्वाटिंको’ में हिंदू राष्ट्रवादियों को आतंकी के रूप में दिखाने पर इस्लाम विरोधी ट्वीट किया था और इस पर काफी हंगामा मचा था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘यह देखकर दुख हो रहा है कि आपने (प्रियंका) हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो 2000 साल से ज्यादा समय से इस्लाम के आतंक का शिकार होते रहे हैं.’
अतुल ने ट्वीट हटा लिया और उसके लिए माफी मांगते हुए कहा कि रविवार को आवेश में आकर उनसे एक बड़ी गलती हो गई थी. हालांकि उनकी टिप्पणी से सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया और टि्वटर इस्तेमाल करने वाले लोगों ने शेफ को हटाने की मांग की.