इस इंजेक्शन से पाइए किलर स्माइल, नहीं करवानी पड़ेगी सर्जरी!
एजेन्सी/ मसूढ़े ज्यादा दिखने से खुलकर नहीं हंस पाती हैं, तो बिना सर्जरी और ऑपरेशन के बस इंजेक्शन लगवाकर पाइए इस समस्या से छुटकारा…
खूबसूरत मुस्कुराहट पाना अब मुश्किल नहीं रहा। डॉक्टरों ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे आपकी मुस्कान मोहक हो जाएगी। ये उनके लिए है, जिनके हंसते और मुस्कुराते समय मसूढ़े दिखाई देते हैं। इंजेक्शन की मदद से ऐसा संभव होगा। ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अध्ययन के बाद निकला निष्कर्ष
बोटुलिनियम टॉक्सिन के दो इंजेक्शन लेवेटर लेबी सुपीरियर नेजलीज मांसपेशियों में लगाने से मसूढ़े मुस्कुराते समय दिखाई नहीं देते। डॉक्टरों ने 52 व्यक्तियों पर अध्ययन किया जिनके मुस्कुराने पर दांतों से करीब दो मिमी ऊपर तक मसूढ़े दिखाई देते थे। लेवेटर लेबी सुपीरियर नेजलीज मांसपेशियों को एल्विस मांसपेशी भी कहा जाता है।
यह मांसपेशी जबड़े की मैक्सिला हड्डी के अगले भाग से जुड़ी रहती है और मुस्कुराते समय ऊपरी होंठ को ऊपर खींचती है। इंजेक्शन से यह मांसपेशी थोड़ी ढीली हो जाती है और इसका खिंचाव कम हो जाता है, जिससे मुस्कुराते समय मसूढ़े का ऊपरी भाग नजर नहीं आता।