मनोरंजन

इस एक्ट्रेस ने अपनी मां के कहने पर दिए बोल्ड सीन्स

images (8)मुंबई। अक्सर ऐसा देखा गया है कि मां- बाप अपने बच्चों को गलत काम करने से रोकते है। लेकिन बी-टाउन की दुनिया में लगता है गंगा उल्टी बह रही है। यहां मां ही अपनी बेटी को बोल्ड और हॉट सीन करने के लिए उकसा रही है।

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की, जो आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में अश्लीलता फैलाने की वजह से चर्चा में बनी हुईं हैं। जरीन खान कहती हैं कि इस बोल्डनेस के पीछे उनके अपनों का ही हाथ है। अपनी मां के कहने पर उन्होंने यह फिल्म करने के लिए हामी भरी।

जरीन ने कहा है कि वो इस फिल्म को लेकर बहुत उलझन में थीं लेकिन मां से बात करने के बाद वो कॉन्फिडेंट हो गईं। मेरी मां की राय ही मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैंने उनसे इस बारे में कहा तो उन्होंने कहा कर लो, इसमें कोई बिग डील नहीं है। आजकल तो हर फिल्म में ये सब होता है। मां के मुंह से ये सुनकर मुझे लगा कि वो ये कर सकती हैं।

इस फिल्म में जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर, शरमन जोशी और डेजी शाह मुख्‍य रोल में हैं और इन्‍होंने बेहद इंटिमेट सीन दिए है। यह फिल्म 4 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी।

देखें ट्रेलर :

'Hate Story 3' Official Trailer | Zareen Khan, Sharman Joshi, Daisy Shah, Karan Singh | T-Series

 

 

Related Articles

Back to top button