एक औरत ने प्रेगनेंट बंदरिया के मरने के बाद उसके पेट में पल रहे बच्चे की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। थाईलैंड के नाकोन सावन में एक मंदिर के आगे गर्भवती बंदरिया का एक्सीडेंट किसी गाड़ी से हो गया था। इस हादसे के वक्त वहां मौजूद Padtama Kedkuerviriyanon ने जैसे ही देखा, वह तुरंत भागकर बंदरिया को बचाने पहुंची, लेकिन तब तक उस गर्भवती बंदरिया की मौत हो चुकी थी।
बिना किसी मेडिकल ट्रेनिंग होने के बावजूद, 36 वर्षीय Padtama Kedkuerviriyanon ने अपने डिलीवरी के समय को याद करते हुए, एक तेज चाकू से बंदरिया का सी-सेक्शन कर बच्चे को बाहर निकाल कर उसकी जिंदगी बचाई। बता दें, Padtama थाईलैंड के नाकोन सावन में पर्यटकों को बंदरों के खाने की चीजें बेचती हैं।
Padtama ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, जब मैंने देखा कि मंदिर के बाहर एक कार गर्भवती बंदरिया को टक्कर मार गई है। उस क्षण मैंने सिर्फ यह सोचा की कैसे बंदरिया के बच्चे को बचाया जाए। जिसके बाद मैंने अपने डिलीवरी के समय को याद करते हुए गर्भवती बंदरिया का ऑपरेशन कर बच्चे को उसकी मां के शरीर से बाहर निकाला।
Padtama ने जब ऑपरेशन कर बंदरिया के बच्चे को निकाल कर अपने हाथों में लिया उस समय बच्चें की सांसे नहीं चल रही थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत बंदर के बच्चे को मुंह से सांस दिया और छाती को थपथपाया। बहुत प्रयास के बाद बेबी बंदर ने अपनी आंखें खोली और रोना शुरू कर दिया।
फिलहाल बेबी बंदर Padtama के साथ उनके घर पर रह रहा है। यहां तक की बेबी बंदर Padtama के साथ उनके बेडरूम में ही सोता है। Padtama जहां भी जाती है, उसे अपने साथ लेकर जाती हैं। Padtama बेबी बंदर को सिरिंज के माध्यम से दूध पिलाती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे बेबी बंदर का तब तक ध्यान रखना होगा जब तक कि वह अपने आप से रहने के लिए तैयार न हो जाए।’