इस कारण ऐश्वर्या के हाथ से लगातार निकल रही फिल्में, सुनकर रह जायेंगे हैरान
बॉलीवुड की सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन किसी समय पर फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खुबसूरत और उम्दा कलाकार रही है।बता दें पांच साल के ब्रेक के बाद ऐश्वर्या ने फिल्म ए दिल ए मुश्किल से कमबैक किया था भले ही फिल्म किसी और कारण से हिट रही हो लेकिन ऐश्वर्या फिल्म में सेकेंड लीड में थी इस फिल्म में ऐश्वर्या को देखकर लगा था वो दूबारा बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने में कामयाब होगी।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ दरअसल इसकी जिम्मेदार ऐश्वर्या को ही ठहराया जा रहा है जी हां क्योंकि बॉलीवुड के स्टार्स जब ज्यादा पॉपुलर होने लगते है तो वो अपनी खुद की च्वॉइस से फिल्म में तरह तरह के बदलाव करवाने लगते है ये डायरेक्टर्स की मजबूरी मानो या उनका बड्डपप्न कि वो स्टार्स की मन मुताबिक अपनी फिल्म को बनाते है।
इसके बावजूद भी यदि फिल्म हिट ना हो तो सारा भांडा मेकर्स के माथे फूटता है और वही स्टार्स को अपनी फीस से मतलब होता है लेकिन अब क्योंकि ये किस्सा ज्यादा समय नहीं चल पाता है और मेकर्स भी कही ना कही स्टार्स की इस मनमानी को समय रहते खत्म करते रहते है।
दरअसल हाल ही में ऐश्वर्या ने फिल्म फन्नेखां में काम किया था भले ही फिल्म में ऐश्वर्या का रोल कुछ ज्यादा नहीं था लेकिन वो फिल्म में अपना ग्लैमरस दिखा सकती थी फिल्म तो हिट नहीं हो पाई लेकिन फिल्म के चलते उन्हें भी कोई फायदा नहीं हुआ।इसके बाद ऐश्वर्या को जो भी फिल्म ऑफर की गई।
ऐश्वर्या फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आई हाल ही में एक आईपीएस के रोल की फिल्म ऑफऱ की गई थी लेकिन इसमें भी ऐश्वर्या ने अपनी मनमानी चलानी शुर कर दी दरअसल ऐश्वर्या को फिल्म की स्क्रीप्ट से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है वो चाहती है कि फिल्म में बस उनका किरदार और उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन दी जाए।ऐसे में मेकर्स को कहानी में बदलाव करने के लिए मजबूर होने पड़ता है अब फिल्म कौन थी वो के रीमेक मे भी मेकर्स ने ऐश्वर्यो आउट करके बिपाशा को ले लिया है यदि ऐश्वर्या का यही विहेव रहा तो वो जल्दी ही फिल्म इंडस्ट्री के गवां बैठेगी।