
कहते है ज्यादा देर धूप में बाहर रहना बीमारियों को दस्तक देता है। लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां पल भर के लिए अगर कोई धूप में निकलता है तो उसकी खाल पिघलने लगती है।

कहां है यह गांव
ब्राजील के साओ पाउलो में अरारस नाम का गांव है। इस गांव के लोग एक अजीब सी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस इलाके में धूप में जाते ही लोगों का चेहरा पिघलने लगता है।
धूुप से है मजबूरी का नाता
अरारस में ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वो धूप में काम करने से बच नहीं सकते। इसका नतीजा उनकी त्वचा धीरे धीरे गलने लगी है।
इस कारण गलती है त्वचा
इस गांव में दर्जनों लोग इस बीमारी के शिकार हैं। इस बीमारी को एक्सोडेरमा पिगमेंटोसम यानी एक्सपी कहते है। इस बीमारी में धूप के कारण स्किन गल जाती है।
वैज्ञानिकों के लिए अबूझ पहेली
स्किन की इस बीमारी से पीडि़त लोगों के लिए धूप में निकलना सजा की तरह है। लेकिन ये कोई नहीं जान पाया कि उस गांव में ही सबसे ज्यादा इस बीमारी के लोग शिकार क्यों हो रहे हैं।