इस गेंदबाज ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और बन गए इस टीम के बेस्ट…
एजेंसी/ नई दिल्ली। बदले हुए एक्शन के साथ इससे बेहतरीन वापसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और क्या हो सकता है। एक बार फिर से वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन ने दिखा दिया की क्यों उन्हें अबूझ स्पिनर का खिताब मिला हुआ है। ट्राइ नेशन सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नरेन ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक स्पिनर के तौर पर वेस्टइंडीज के लिए वनडे में नया रिकॉर्ड बना दिया।
स्पिनर के तौर पर ये नया रिकॉर्ड बना दिया नरेन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन ने कमाल की गेंदबाजी की और विरोधी टीम की बल्लेबाजी को चकनाचूर कर दिया। नरेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9.5 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट लिए। वेस्टइंडीज वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये किसी भी स्पिनर का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वनडे क्रिकेट में एक स्पिनर के तौर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन सुनील नरेन का ही था। उन्होंने वर्ष 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे। नरेन ने अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया और वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर बन गए। यही नहीं व्यक्तिगत तौर पर ये नरेन का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।