व्यापार

इस त्योहारी सीजन में खूब मिलेंगी नौकरियां, जानें किस सेक्टर में सबसे ज्यादा चांस

hiring-job-reuters_650x400_61442647857नई दिल्ली: इस त्योहारी मौसम में नियुक्ति में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और इस साल के आखिरी तीन महीनों में ही संगठित क्षेत्र में करीब एक लाख अस्थाई रोजगार बढ़ सकते हैं।

भारत में पूरा साल कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है, लेकिन साल का आखिरी तीन महीने व्यस्त रहता है जिसकी शुरुआत दशहरा से होती है और फिर दिवाली, क्रिसमस तथा नव वर्ष तक चलता है।

इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन (आईएसएफ) के अध्यक्ष ऋतुपर्ण चक्रवर्ती ने कहा ‘इस त्योहारी मौसम में नियुक्ति में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, क्योंकि ई-वाणिज्य कंपनियां, खुदरा विक्रेताओं, टिकाऊ उपभोक्ता और एफएमसीजी मार्केटिंग कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभाने की जोरदार कोशिश कर रही हैं।’ अस्थाई नियुक्ति के तहत कर्मचारी को तय अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा।

चक्रवर्ती ने कहा कि ज्यादातर अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति खुदरा दुकानों, माल आदि में की जाएंगी। वहीं माइहाइरिंगक्लब डॉट कॉम और जॉब पोर्टल डॉट को डॉट इन के मुख्य कार्यकारी राजेश कुमार ने कहा कि चालू त्योहारी मौसम में नए रोजगार में 11-14 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

 

Related Articles

Back to top button