आखिरकार आवाज-ए-पंजाब फोरम बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने फैसला कर ही लिया कि वो आगे क्या करेंगे। यह फैसला दिल्ली में सिद्धू के घर पर किया गया। पूर्व सांसद नवजोत सिद्धू का आवाज-ए-पंजाब फोरम कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करेगा।
फोरम किसी चौथे फ्रंट में शामिल नहीं होगा, ताकि एंटी-इनकंबेंसी वोटों का बंटवारा न हो। यह फैसला दिल्ली स्थित सिद्धू के निवास पर रविवार रात हुई फोरम की बैठक में लिया गया। बैठक में सिद्धू, विधायक बलविंदर बैंस, सिरमजतीत बैंस और परगट सिंह शामिल थे।
करीब पांच घंटे तक चली बैठक में यह तय किया गया कि किसी भी हालत में सरकार के खिलाफ वोटों का विभाजन नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए यह तय हो गया है कि आवाज-ए-पंजाब डॉ. धरमवीर गांधी के चौथे फ्रंट का हिस्सा नहीं होगा। सिमरजीत बैंस ने कहा कि फोरम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में संभावना तलाशेगा।