राष्ट्रीय

इस बार अधिक मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया : नकवी

mukhatar abbas naqabiनई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को यहां कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुस्लिम वोट प्रतिशत बढ़ा है। मुस्लिम मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के संबंध में भाजपा के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक के बाद नकवी ने कहा ‘‘हमारी जानकारी के अनुसार भाजपा को लोकसभा चुनाव में मुसलमानों का 14-15 प्रतिशत वोट मिला है।’’ 2००1 की जनगणना के अनुसार देश की कुल आबादी में मुसलमानों की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मोहम्मद अफजल ने कहा कि पूर्व के चुनावों में भाजपा को मुसलमानों के दो-तीन प्रतिशत वोट मिले थे। नकवी ने कहा कि मुसलमानों के प्रति आरएसएस और भाजपा की नीतियों के बारे में गलत धारणाएं दूर करने के लिए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लगभग 2० ००० मुस्लिम स्वयंसेवकों और 1० ००० हिंदू स्वयंसेवकों ने काम किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में अन्य नेताओं के साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार और वरिष्ठ भाजपा नेता नजमा हेपतुल्ला भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button