पर्यटन

इस बार कही और नहीं बल्कि बैंकॉक घूमने का बनाएं प्लान…

हर किसी का मन करता है कि जैसे ही छुट्टियां मिले वैसे ही विदेश जाएं। लेकिन विदेश जाने की सोच तो लेते हैं , फिर दिमाग में आता है बजट का ख्याल। हम सोचते हैं ऐसी कौन-सी जगह जाएं , जहां कम बजट में पूरे ट्रिप का मजा लिया जा सके। फॉरेन ट्रिप पर अधिकांश लोगों को खूबसूरत बीचेस, सुकून देने वाला नेचर वॉक, चमकते पांच सितारे होटल और नाइट लाइफ का मजा उठाने की सोचते हैं, अगर आप भी इस सब चीजों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको बैंकॉक जाना चाहिए। बैंकॉक इन सब चीजों के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां पर कम बजट में काफी कुछ चीजें करने को मिलती हैं।

खूबसूरत बीच वाला शहर
चारों तरफ से खूबसूरत बीचेस से बैंकॉक घिरा हुआ है। शहर में मौजूद भीड़भाड़ से दूर इन बीच तक पहुंचने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और सारी थकान व तनाव आप भूल जाएंगे। बैंकॉक में Koh Samet, Koh Chang, Koh Mat जैसे कई शानदार बीच मौजूद हैं। जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं।

कम बजट में लग्जरी का अहसास
हम में से अधिकांश लोग यात्रा के दौरान लग्जरी फील करने के लिए खूब पैसे खर्च करते हैं। लेकिन बैंकॉक में आपको कम बजट में ही लग्जरी फील आ जाएगा। आप बैंकॉक में मैनीक्योर, स्पा व कई सेवाओं के साथ-साथ 5 स्टार होटल्स की लग्जरी आपको लगभग 100 डॉलर के रेट पर मिल जाएगी।

नाइटलाइफ
बैंकॉक की नाइट लाइफ दुनियाभर में फेमस हैं। यहां की Khao San Road पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन नाइट र्लब, बार और रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं। यहां मौजूद शानदार रूपटॉप स्काई बार में आप पार्टनर के साथ ड्रिंक का आनंद ले सकते हैं। बैंकॉक में बिताई गई नाइट लाइफ आपको हमेशा याद रहेगी।

लाजवाब स्ट्रीट फूड
भारत की तरह बैंकॉक भी स्ट्रीट फूड के लिए दुनिया भर में फेमस है। आपको यहां ढेर सारे फूड स्टॉल्स मिल जाएंगे। जेजे मार्केट की भीड़भाड़ वाली की सड़कों से लेकर आपको पतले रास्तों तक में सी फूड के साथ नॉन-वेज व वेज फास्ट फूड मिल जाएगा। जिसका स्वाद आप कभी नहीं भूलेंगे।

शहर के बीचों बीच बोटिंग
बैंकॉक शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाली Chao Phraya नदी में आप शाम के वक्त मोटर बोट में बैठकर शहर की चमकती शाम को देख सकते हैं। यहां पर वाटर टैक्सी काफी लोकप्रिय है, जिसमें घूमकर आप खुद को काफी रिलैक्स फील करेंगे।

Related Articles

Back to top button