जीवनशैली
इस बार बनाइए आलू पुदीना पराठा, सबको आएगा पसंद
आवश्यक सामग्री
-
- दो आलू (उबले हुए)
-
- एक कटोरी पुदीने की पत्ती (बारीक कटी हुई)
-
- एक कप आटा
-
- एक कप मैदा
-
- दो प्याज (बारीक कटा हुआ)
-
- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-
- एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
-
- एक छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
-
- नमक स्वादानुसार
-
- तेल पराठा सेंकने के लिए
-
- पानी आटा गूंदने के लिए
सजावट के लिए
- एक छोटा चम्मच हरा धनिया
विधि
– सबसे पहले एक परात में आटा, मैदा, नमक और घी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
– अब इसमें धीरे-धीरे कर पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंदें.
– दूसरी ओर स्ट्फिंग बनाने के लिए एक बाउल में आलू को अच्छे से मैश करें.
– अब इसमें प्याज, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं.
– अब गूंदे हुए आटे की लोइयां बना लें.
– लोई को गोलाकार में बेलकर इसके बीचों-बीच आलू का भरावन भरकर पोटली बनाएं.
– अब लोई को हल्के हाथों से दोबारा बेल लें.
– मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखें.
– तवे के गरम होते ही रोटी को दोनों तरफ से हल्का सेंकें.
– अब दोनों तरफ तेल लगाकर इसका पराठा सेंक लें. इसी तरह से सभी पराठें सेंक लें.
– तैयार है आलू पुदीना पराठा. पराठों पर ऊपर से हरा धनिया डालकर अचार और दही के साथ सर्व करें.