जयपुर: बेसहारा बेटी की ऐसी शादी हुई कि पूरा इलाका देखता रह गया। बम धमाकों में पिता की मौत के बाद सबसे छोटी और चौथी बेटी स्वाति, सोमवार को परिणय सूत्र में बंध गई। स्वाति की शादी प्रवीण शर्मा के साथ हुई। प्रवीण जयपुर के ही हैं। पंजाबी महासभा के अध्यक्ष रवि नैयर ने बताया कि सोमवार को आखिरी शादी के साथ वह संकल्प पूरा हो गया है, पिता ताराचंद की मौत पर पंजाबी महासभा ने लिया था। शादी में कैबिनेट मिनिस्टर कालीचरण सराफ के साथ कई जाने-माने लोग भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। स्वाति की इसी माह एक दिसंबर को सगाई हुई थी। ताराचंद की बेटियों शीतल, शिखा, शिवानी की शादी पहले ही हो चुकी है।
13 मई 2008 को जयपुर के सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर ब्लास्ट हुआ था। इसमें ताराचंद की जान चली गई थी। तब अचानक परिवार के सामने संकट आ गया था कि बच्चों का घर कैसे बसेगा, उनकी पढ़ाई कैसे पूरी होगी। ऐसे समय पंजाबी महासभा ने बेटियों की शादी का जिम्मा लिया। जयपुर के कई दूसरे प्रबुद्ध लोग भी मदद के लिए आग आए। बता दें कि इससे पहले ताराचंद की बेटीयों की शादियों में आशीर्वाद देने के लिए सीएम वसुंधरा राजे और अभिनेता संजय दत्त भी शामिल हो चुके है।