ज्ञान भंडार
इस महिला को गोलगप्पे खाते देख हँस पड़े लाखो, यकीनन कभी नही खाएं होंगे ऐसे गोलगप्पे

सोशल मीडिया पर हर बार अजीबो गरीब वीडियो को वायरल होना लगभग के आम सी बात हो गई है जिसे थोड़ी सी हवा मिलते ही ये इतना ज्यादा शेयर होने लगता है जिसके बारे में सोच पाना भी बहुत मुश्किल है ऐसे में हाल में ही फेसबुक पर एक ऐसा ही वीडियो फिर से देखने को मिला जिसे देख कर के अपनी हसी को रोक पाना बहुत ही मुश्किल है। 

दरसल फेसबुक पर एक गोलगप्पे की दीवानी एक महिला का एक ऐसा वीडियो देखने को मिला जिसमे वह गोलगप्पको को ऐसे कहती हुई नजर आई जैसे आज तक किसी ने नहीं देखा होगा। 

फेसबुक पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक करीब 19 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है आप सभी भी निचे इस अजीबो गरीब वीडियो को देख सकते है जिसे देखने के बाद आप अपनी हसी को नहीं रोक पाएंगे। 

वायरल वीडियो का वाकया इतना फनी है की इसके बारे में कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल है वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह से यह महिला गोलगप्पे खा रही है और फिर पानी पी रही है फिर इसके बाद फिर से आख़िरकार गोलगप्पो का चुरा कर के उसमे पानी मिलती है और फिर से उन्हें खाना शुरू कर देती है।