दिल्लीफीचर्ड

इस मामले को लेकर आज भी नहीं चली राज्यसभा

2015_12image_16_08_228184647aa-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: नेशनल हेरालड के मुद्दे पर आज भी कांग्रेस ने आक्रामक रूख अपनाते हुए राज्यसभा को चलने नहीं दिया और उसके जबर्दस्त हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अतत: कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेसी सदस्यों ने शून्यकाल तथा प्रश्नकाल होने नहीं दया और भोजनावकाश के बाद भी उन्होंने जबर्दस्त हंगामा किया तथा तीन बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पडी। अतत: सवा तीन बजे उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। हंगामें के कारण दिनभर इस तरह कुल पांच बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। तीन बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो कांग्रेसी सदस्य पहले की तरह फिर सभापति के आसन के पास आ गए तथा हंगामा करने लगे। तभी सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बोलने के लिए खड़े हुए तब कांग्रेसी सदस्य शांत होकर वापस अपनी सीट पर जाने लगे। आजाद ने कहा कि हम अदालत पर कोई आरोप नहीं लगाते और इस मामले में अदालत का कोई दोष नहीं है। हम न्यापालिका तथा लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं।हमने सदन चलाने में सरकार को सहयोग करने तथा सभी विधेयकों को पास कराने का भी निर्णय लिया था, लेकिन सरकार यहां कुछ और कहरही है तथा बाहर कुछ और कहती है। वह कहती है कि नेशनल हेराल्ड के मामले के पीछे उसका कोई हाथ नहीं है लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि सरकार ने विपक्षी दलों के पीछे प्रवर्तन निदेशालय को छोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button