इस वजह से गेल को आखिरी मौके पर खरीदा IPL की नीलामी में
आइपीएल 2018 में क्रिस गेल का बल्ला खूब बोल रहा है। गेल ने इस आइपीएल के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाकर मौजूदा आइपीएल का पहला शतक भी ठोक दिया। गेल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारी खेलकर विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाने के बाद गेल ने अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग को दिया था। गेल ने कहा था कि आखिरी मौके पर मुझे खरीदकर सहवाग ने आइपीएल को बचा लिया। कोलकाता के खिलाफ जीत दिलाने के बाद अब सहवाग ने गेल को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
सहवाग ने बताया कि क्यों उन्होंने आइपीएल नीलामी में आखिरी मौके पर क्रिस गेल को अपनी टीम में शामिल किया था। सहवाग ने कहा, ‘अगर हम पहले गेल पर बोली लगाते तो वह महंगा हो जाता।’ सहवाग ने कहा, ‘गेल बहुत गंभीर पीठ के दर्द से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्होंने बहुत सारे खेल गंवाए। विराट कोहली ने उन्हें छोड़ दिया, क्योंकि वह रन नहीं बना रहे थे। इसी के साथ बहुत कम लोग थे, जो उन्हें खरीदना चाहते थे।’
आइपीएल 11 में गेल ने अब तक खेले तीन मैचों में 50+ रन बनाए हैं। आइपीएल 11 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सीजन में गेल के अब 19 छक्के हो गए हैं। इसके अलावा 11वें सीजन में गेल के तीन मैचों में 216 रन हो गए हैं।