मनोरंजन

इस शख्स के एक इशारा से कैमरे के आगे कपड़े उतारने को राजी हो जाती है बड़ी-बड़ी हीरोइनें

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वह शख्स कोई और नही बल्कि मशहूर फोटोग्राफर “डब्बू रत्नानी” है। हर एक साल मशहूर फोटोग्राफर डब्बू जनवरी के महीने की शुरआत में ही अपना एक स्टार कैलेंडर लोगो के सामने लेकर आते है जिसमे की एक से बढ़कर एक महिला अभिनेत्री अपने अलग अलग अंदाज़ में पोज़ देती हुई नजर आती है। साल 2108 में डब्बू रत्नानी का एक ऐसा ही कैलेंडर लांच हुआ जहाँ अभिनेत्रियों ने अपने हुस्न की एक झलक लोगो के सामने प्रस्तुत की। डब्बू रत्नानी की की प्रसिद्धि के अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी वह नए कैलेंडर लाया करते है.

इस शख्स के एक इशारा से कैमरे के आगे कपड़े उतारने को राजी हो जाती है बड़ी-बड़ी हीरोइनेंउस वक़्त अभिनेत्रियों के बीच हद की तस्वीर को फ्रंट पर लगवाने की होड़ सी मची होती है।

एक से बढ़कर एक बोल्ड और हॉट अवतार में फोटोशूट करवाने के बाद इन अभिनेत्रियो को डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में जगह मिल पाती है। डब्बू के कलैंडर को देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है और इसके पीछे की वजह भी बेहद हैरान करने वाली है।

आपको बता दे कि आज के समय मे डब्बू रत्नानी के फोटोशूट की दीवानी आज हर एक अभिनेत्री हो चुकी है। बेहद ही शानदार अंदाज़ में फोटोग्राफी करने वाले इस शख्स से फ़ोटो खिंचवाने के लिए आज अमूमन हर एक अभिनेत्री हर वक़्त तैयार रहती है। उनके प्रति दीवानगी का आलम यह है कि आज हर एक बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस उनके सामने नग्न अवस्था मे भी फोटोशूट करवाने को तैयार हो जाती है।

ऐसा कहा जाता है खुद को सबसे अलग दिखाने के लिए भी अभिनेता और अभिनेत्रयाँ डब्बू रत्नानी के इस कैलेंडर के लिए पोज़ देने को तैयार रहती है।

इस साल की बात करें तो 2018 के कैलेंडर लांच के वक़्त भी बॉलीवुड की कई नामी गिरामी हस्तियों ने इस फोटोशूट में भाग लिया। जिसमे से प्रियंका ,आलिया और कटरीना जैसी अभिनेत्रयाँ भी शामिल थी।

गौरतलब है कि इस शख्स के एक इशारे पर किस तरह अभिनेत्रयाँ नग्न होकर फोटोशूट करवाने को तैयार हो जाती है। चलिये आपको भी दिखाते है इस साल डब्बू रत्नानी के द्वारा क्लिक की गई कुछ ऐसी तस्वीरें जो कि इस साल उनके मशहूर कैलेंडर में आई थी। इन तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई दीवाना हो चुका है। आशा है आप भी इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैन हो जाओगें।

Related Articles

Back to top button