अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) आपको बेहतरीन मौका दे रहा है। देशभर के कुल 137 आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षकों के करीब आठ हजार पद हैं। अब इन स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
महत्वपूर्ण तिथियां
-
- आवेदन / रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 01 सितंबर 2019
- आवेदन / रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख – 22 सितंबर 2019
- ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 04 अक्टूबर 2019
- परीक्षा की तारीख – 19 और 20 अक्टूबर 2019
- रिजल्ट जारी होने की तारीख – 30 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षकों के अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। प्रमुख योग्यताओं के बारे में यहां जानकारी दी जा रही है। विस्तृत जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।
- पीजीटी – कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड होना जरूरी।
- टीजीटी – कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड जरूरी।
- पीआरटी – कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड / दो वर्षीय डिप्लोमा जरूरी।
आयु सीमा (Age Limit)-
- फ्रेशर के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
- वहीं, जिन अभ्यर्थियों के पास अनुभव है, उनके लिए आयु सीमा अधिकतम 57 वर्ष तय की गई है।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 सितंबर 2019 की शाम 05 बजे तक या उससे पहले आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक साइट www.awesindia.com के माध्यम से शिक्षक के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, साक्षात्कार और शिक्षण कौशल के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।यहां शिक्षक के कुल कितने पदों पर नियुक्ति की जाएगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। बताया गया है कि खाली पदों की पूरी जानकारी विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों द्वारा साक्षात्कार व मूल्यांकन परीक्षा के शेड्यूल के साथ जारी की जाएगी।