राष्ट्रीय
ईद पर बीएसएफ की भेजी मिठाई पाक ने लौटाई
नई दिल्ली; रमजान का महीना पूरा होने के मौके पर ईद उल फितर आज (शनिवार) देश भर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर रेंजर्स ने बीएसएफ की मिठाई लेने से इनकार कर दिया है। सीमा पार से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन के बीच अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ की तरफ से पाक को मिठाई भेजी गई थी लेकिन पाक रेंजर्स ने इसे लेने से इनकार कर दिया है। ईद पर बीएसएफ की ओर से हमेशा इस तरह के तोहफे पाक को दिए जाते रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर आज देशवासियों को बधाई दी। मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा ‘ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर बधाई। रमजान के पवित्र महीने के बाद आने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे और सछ्वभाव का प्रतीक है। यह त्योहार हमारे देश में एकता और शांति को बढावा दें।’