अन्तर्राष्ट्रीय

ईयू ने काहिरा में आतंकवादी हमले की निंदा की

kahiraयूरोपीय संघ (ईयू) ने मिस्र के काहिरा में आतंकवादी हमले की रविवार को निंदा की। काहिरा के कॉप्टिक गिरजाघर में हुए हमले में 25 लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए।

काहिरा में आतंकवादी हमला

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूरोपियन एक्सटर्नल एक्शन सर्विस (ईईएएस) के प्रवक्ता के हवाले से बताया, “काहिरा के कॉप्टिक गिरजाघर में रविवार के मास (प्रार्थना सभा) के दौरान हुए विस्फोट में भारी संख्या में नागरिकों की मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गए।”

प्रवक्ता ने बताया, “हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हैं। ईयू शोकसंतप्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता है और आतंकवाद को समाप्त करने के प्रयासों में मिस्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, काहिरा के अबसिया इलाके में अल बोत्रोसिया कॉप्टिक गिरजाघर में हुए बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई और 49 घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।

सुरक्षा सूत्रों ने सरकारी समाचार एजेंसी एमईएनए को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है विस्फोट 12 किलोग्राम के एक शक्तिशाली टीएनटी बम से किया गया था।

अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हालांकि, आईएस से संबद्ध अंसार बायत अल-मकदिस (एबीएम) पर संदेह जताया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button