टॉप न्यूज़

उज्जैन में धमाका

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

blastभोपाल । मध्‍य प्रदेश के झाबुआ में पेटलावद विस्फोट का डर अभी दिल से निकला नहीं था कि उज्जैन में धमाका हो गया। धमाका अवैध भंडारण के कारण ही हुआ है। उज्जैन के भैरव गढ़ में मदरसे के पीछे स्थित एक पोल्ट्री फार्म में रखे विस्फोटकों में जोरदार धमाका हुआ, जिससे वहां पड़ोस में स्थित एक कमरे में आग लग गई। पोल्ट्री फार्म में रखे विस्फोटकों में हुए इस जबरदस्त विस्फोट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही भैरवगढ पुलिस और उज्जैन नगर निगम की फायर ब्रिगेड की दमकलें मौके पर पहुंची और विस्फोट के बाद समीप स्थित कमरे में लगी आग पर काबू पाया। विस्फोटकों में हुए धमाके बाद यहां जमीन में बडा गड्ढा हो गया। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आसपास के रिहायशी इलाके को खाली करा लिया, जिससे यहां करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में धमाका हुआ, उसे खान डायवर्शन प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने किराए पर ले रखा था। खबरेां की माने तो खान डायवर्शन प्रोजेक्ट के कर्मचारी चट्टानें तोड़ने के लिए अवैध रूप से विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button